कैमूर (भभुआ):बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है या यूं कहे, बिहार में शराब पीना और लेकर आना सख्त वर्जित है. लेकिन, इसका असर बिल्कुल देखने को नहीं मिल रहा है. आए दिन बिहार में लगातार शराब तस्करी का खेल जारी है. हालांकि, प्रशासन भी शराब तस्करों एवं पियक्कड़ों को पकड़ने में कामयाब हो रही है. ताजा मामला कैमूर का है जहां शराब के नशे में होटल मालिक से बिरयानी मांगा जा रहा था. जब होटल संचालक ने बिरयानी देने से मना कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें-छात्र संगठनों का कल 'बिहार बंद', महागठबंधन और JAP का मिला साथ
मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास एनएच दो एक लाइन होटल पर तीन लोग शराब के नशे में पहुंचे एवं होटल संचालक से बिरयानी की मांग करने लगे. जब उन्हें, होटल संचालक के द्वारा बिरयानी देने से मना कर दिया गया तो तीनों शराब के नशे में होटल संचालक से मारपीट करने लगे. शराब के नशे में बिरयानी मांग रहे तीनों को क्या पता कि उन्हें जेल की राह भी देखना पड़ेगा. वहीं, इसकी सूचना होटल संचालक के द्वारा मोहनिया थाने को दी गई. मोहनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने तीनों को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल कराया तो तीनों में शराब पीने की पुष्टि हुई.
शराब के नशे में गिरफ्तार तीनों पुसौली गांव के अरुण सिंह के पुत्र नीतीश सिंह, भेलमा गांव निवासी विजय राम के पुत्र चंदन कुमार एवं महेंद्र राम के पुत्र सनी कुमार बताये जा रहे हैं जो शराब के नशे में होटल संचालक से बिरयानी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत शराब के नशे में तीनों व्यक्तियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है.