बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: लूटकांड में मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कैमूर पुलिस

कैमूर के जमुनीपार के पास मुख्या आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जिसके पास से लूट की मोबाइल, बाइक और नकद बरामद किया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2021, 8:29 PM IST

कैमूर:जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनीनार में तीन अपराधियों ने कट्टे का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल और नकदी छीन लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आज फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से लूट की मोबाइल और उक्त घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले बाइक को भी पुलिस ने जब्त की है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी सुखाऊ यादव दिघार रहने वाला है.

पढ़ें:हाईटेंशन तार से 41 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

तीन अपराधी के खिलाफ दर्ज था मुकदमा, मुख्या आरोपी गिरफ्तार
कैमूर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि करण गौड़ के आवेदन पर तीन अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. जिसमें करण गौड़ ने तीन अज्ञात आरोपी के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा था कि वह बाइक से जमुनीनार से दक्षिण मोरम के रास्ते लूटपाट की. अपराधी हथियार के बल पर बाइक, दो मोबाइल और 8 हजार रुपये नकद भी छीन लिया. जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए लूटी गई बाइक, मोबाइल, 8 हजार रुपए नगद, एक देसी बंदूक और 315 बोर का जिंदा कारतूस सुरेंद्र यादव के घर से बरामद किया गया था. इस कांड के मुख्य आरोपी सुखाऊ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details