बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: फेसबुक पर SP का फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 2 गिरफ्तार - बिहार क्राइम

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बदमाशों ने साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाली फोटो और पोस्ट शेयर की थी. इनके पास से 3 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2020, 6:01 PM IST

कैमूर:सोशल साइट पर एसपी दिलनवाज अहमद का फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. असामाजिक तत्वों ने एसपी के नाम से फर्जी आईडी बना कर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

पूरे मामले पर एक्शन लेते हुए एसडीपीओ अजय प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 2 युवक अंकुर शर्मा उर्फ अंकुर महादेव और शुभम पांडेय को हिरासत में लेकर जेल भेजा है.

अभियुक्तों के पास से मोबाइल बरामद

एसपी ने दी जानकारी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बदमाशों ने साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाली फोटो और पोस्ट शेयर की थी. इनके पास से 3 मोबाइल बरामद किया गया हैं. उन्होंने बताया कि यह पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण केस था. गिरफ्तार युवकों के मोबाइल में फर्जी नाम से कई व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं. बदमाशों ने गूगल से फोटो लेकर उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: रोहतास: कुएं में मिला युवक का शव, गांव के ही युवक पर हत्या का शक

'बहकावे में आकर किया ये काम'
वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त ने कहा कि एक का मोबाइल और दूसरे का सिम प्रयोग कर उन्होंने फेसबुक अकाउंट बनाया. उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद, डीआईयू प्रभारी संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों को जल्द सम्मानित किया जाएगा. मामले पर आगे का अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details