कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर अभियान चलाकर विभिन्न गांवों से पुलिस ने छापेमारी कर सात वारंटियों को गिरफ्तार किया.
लंबे समय से फरार सात वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कैमूर खबर
एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर अभियान चलाकर विभिन्न गांवों से पुलिस ने छापेमारी कर सात वारंटियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटियों को बुधवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि "गिरफ्तार किए गए वारंटी लंबे समय से फरार थे. न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर शिवपुर गांव से बंगा बिंद और छब्बू बिंद को गिरफ्तार किया गया है. डिहभुजैना गांव से ओम प्रकाश राम, कांता राम और बैजनाथ राम को गिरफ्तार किया गया. बौरई गांव से प्रेम बिंद, बाबू बिंद उर्फ दुखन्ती बिंद और सिकंदरपुर गांव से बेचई मल्लाह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार वारंटियों को बुधवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया."