बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महुआ से शराब बना रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र रघुवीरगढ़ में एक गिरफ्तार

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र रघुवीरगढ़ में पुलिस ने छापेमारी कर देसी शराब कारोबारी को पकड़ा. भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट करते हुए पुलिस ने भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया

शराब की भट्ठी तोड़ते पुलिसकर्मी
शराब की भट्ठी तोड़ते पुलिसकर्मी

By

Published : Jan 10, 2021, 1:16 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र रघुवीरगढ़ में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. महुआ से शराब निर्माण कर रहे एक शराब कारोबारी के घर छापेमारी की. मौके से शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट करते हुए पुलिस ने शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि ग्राम रघुवीरगढ़ के निवासी मुन्ना महुआ से शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर कर रहा है. सूचना के बाद तत्काल थानाध्यक्ष ने पुलिस बल एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ छापेमारी की. जहां मौके पर मुन्ना को शराब निर्माण करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके द्वारा 3 लीटर महुआ से शराब बनाया जा चुका था.

30 लीटर शराब बनायी जा रही थी

30 लीटर से ऊपर अर्ध निर्मित शराब बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया. इसके साथ ही शराब बनाने के उपयोग में इस्तेमाल की जाने वाली भट्ठी को ध्वस्त करते हुए उक्त शराब कारोबारी को पकड़ कर थाने लाया गया. गिरफ्तार युवक के ऊपर प्रतिबंधित शराब निर्माण एवं बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई. शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details