कैमूर:भगवानपुर थाना की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियानके तहत एक बक्सा दुकानदार को गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स शराब की तस्करी में संलिप्त था.
यह भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के निवासी फिरोज इब्राहिम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो राज्य में शराबबंदीके बाद भी शराब का कारोबार करता था. इसकी जानकारी पुलिस को एक महीने पहले मिली. उस समय फिरोज के खिलाफ कार्रवाई की गई तो वो फरार हो गया. लेकिन कुछ दिनों के बाद पुलिस को फिर से उसके गांव में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर फिरोज इब्राहिम को गिरफ्तार किया.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
शराब तस्कर फिरोज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि वो एक महीने पहले भगवानपुर गांव के निवासी आशीष चौधरी के साथ मिलकर शराब का कारोबार करता था. उस समय जब कार्रवाई की गई तो वो मौके से फरार हो गया. लेकिन इस बार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष राकेश कुमार रोशन ने बताया कि लगभग एक माह से फरार शराब कारोबारी फिरोज इब्राहिम को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे मेडिकल जांच करवाने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.