कैमूर: जिले में शौच करने गई एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्मकी घटना सामने आई है. घटना के बाद पीड़िता ने दुर्गावती थाना में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा है.
इस संबंध में एसडीपीओ रघुनाथ सिंह ने मोहनिया थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शनिवार की शाम एक महिला जो शौच करने के लिए निकली थी, उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे चार अपराधियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.