कैमूर:जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने आमलोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पकड़ा है. बताया जाता है कि बदमाश चांदी के सिक्कों को कम दाम पर बेचने का लालच देकर आम लोगों से लूटपाट करता था. गिरफ्तार लोगों में असगर धोबी के पुत्र मंगरु धोबी, तासीर धोबी के पुत्र सिकंदर धोबी, सम्मुला धोबी के पुत्र शिराती धोबी, यमुना गिरी के पुत्र पिंटू गिरी का नाम शामिल है.
कैमूर: लालच देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के चार और सदस्य गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चांदी के सिक्कों का लालच देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को दबोचा है.
गिरफ्तार सभी बदमाश खरौली थाना चांद जिला कैमूर के निवासी हैं. पुलिस ने इन्हें खरौली पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों का अपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें मंगरु धोबी के ऊपर चांद थाना में 2 मामले पहले से दर्ज हैं. वहीं सिकंदर धोबी के ऊपर चांद थाना में 3 मामले दर्ज हैं. पिंटू गिरी के ऊपर चांद थाना में 4 मामले दर्ज हैं जबकि शिराती घोबी के उपर चांद थाना में 2 मामले दर्ज हैं. पुलिस काफी लंबे समय से इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
एसपी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि औद्योगिक जिला बक्सर ग्राम मझरिया के निवासी वृज बिहारी सिंह के पुत्र महेश कुमार सिंह ने चांद थाने में शिकायत की थी कि कम दाम पर चांदी के सिक्के बेचने के नाम पर इन्हें बुलाया गया. जब यह पैसा लेकर बुलाए गए स्थान पर पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर 3 लाख 45 हजार रुपए नकद, सोने की चेन, अंगूठी छीन ली. इस मामले में चांद थाना कांड संख्या 80/20 दर्ज की गई. जिसमें वादी के द्वारा 15 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. अनुसंधान के क्रम में छह लोगों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. उस कांड में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह का मुख्य सरगना पिंटू गिरी है.