बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NH-2 के नामी एंट्री माफिया की गिरफ्तारी, पिस्टल समेत 15 जिंदा कारतूस बरामद - ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन

एनएच 2 पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन का खेल लगातार जारी है. आए दिन यहां ओवरलोडेड ट्रक को पार किया जाता है. पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर समय-समय पर छापेमारी करती रहती है.

kaimur
kaimur

By

Published : Dec 12, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 5:00 PM IST

कैमूरः जिले मे पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कैमूर रोहतास जिले के एनएच 2 के नामी एंट्री माफिया राजीव कुमार सिंह उर्फ सिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने माफिया राजीव कुमार सिंह को बनारस के उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इससे एंट्री माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

"एंट्री माफिया राजीव कुमार के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, एक दर्जन से ज्यादा एटीएम और 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. राजीव कुमार ओवरलोडेड ट्रक को पार करवाने के मामले में आरोपी था और पिछले 8 महीने से फरार चल रहा था."- दिलनवाज अहमद, एसपी कैमूर

बरामद पिस्टल और जिंदा कारतूस

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एन एच 2 पर एंट्री माफियाओं की मिलीभगत से ओवरलोडेड ट्रक का लगातार परिचालन हो रहा था. इसकी सूचना मिलने पर कुदरा थाना क्षेत्र में अप्रैल महीने में डीटीओ ने ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा था. इस मामले में आरोपी राजीव कुमार सिंटू उसी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित करके उसे बनारस से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन
बता दें कि एन एच 2 पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन का खेल लगातार जारी है. आए दिन यहां ओवरलोडेड ट्रक को पार किया जाता है. पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर समय-समय पर छापेमारी करती रहती है. इसके बावजूद ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर लगाम नहीं लग रहा है. इससे एंट्री माफियाओं का मनोबल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details