कैमूर:जिले की पुलिस ने कुदरा में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद की. जिसके लिए एसपी दिलनवाज अहमद ने ग्रामीणों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया है.
ग्रामीणों ने दी सूचना
बताया जा रहा है कि पिछले 2 महीने से नटेया बहुआरा क्षेत्र के पास से भैंस और समरसेबुल के चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. तभी गुरुवार को रात करीब 1 बजे ग्रामीणों ने कुछ लोगों को नहर के पास पिकअप गाड़ी से चक्कर लगाते हुए देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए तीन व्यक्तियों को हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है.