बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पुलिस ने लूट कांड, डकैती और गांजा तस्कर मामले में शामिल अपराधियों को किया गिरफ्तार

कैमूर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर लूट कांड, डकैती मामले और गांजा तस्कर में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

PATNA
PATNA

By

Published : Sep 2, 2020, 3:24 PM IST

कैमूर(भभुआ): जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर लूट कांड, डकैती और गांजा तस्कर मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने छापेमारी कर 12 किलो गांजा भी बरामद किया है.

अपराधी गिरफ्तार
मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने दर्जनों लूट कांडों में और डकैती मामलों में सम्मिलित मुख्य सरगना सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 46 हजार रुपये के साथ 6 लूट की मोबाइल जब्त की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लूट की 6 मोबाइल जब्त
इस बाबत एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. कैमूर के साथ-साथ औरंगाबाद जिला और झारखंड के जिला पलामू और रोहतास जिले के साथ-साथ कई अन्य जिलों में भी इनके ऊपर दर्जनों मामले में एफआईआर दर्ज है.

गांजा बरामद
वहीं भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिखठी में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 830 ग्राम तथा 64 पूड़िया गांजा बरामद किया, साथ ही गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details