कैमूरःजिले में दर्जनों मामलों में संलिप्त अपराधी बलवंत यादव को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बलवंत की 12 वर्षों से तलाश कर रही थी. बलवंत कैमूर से फरार था और यूपी के रोबेर्टगंज में रहता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलवंत अधौरा थाना के चौधरना गांव में आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
कैमूर: दर्जनों मामलों में फरार कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे, यूपी में बना रखा था ठिकाना - भभुआ कोर्ट
एसपी दिलनवाज अहमद नें बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया तो वह पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने बल के सहयोग से अपराधी को धर दबोचा.
अपराधी बलवंत यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया तो वह पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने बल के सहयोग से अपराधी को धर दबोचा. कैमूर जिले के 2 मामले में यह फरार चल रहा था. यहीं नही यूपी में भी इस अपराधी के खिलाफ कई मामले दर्ज है. पुलिस अभी इस अपराधी की डाटा खंगाल रही हैं ताकि यह पता चल सके कि यह कितने मामलों में फरार था.
अपराधी का नाम अधौरा थाना में दर्ज
उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक के अनुसंधान में यह पता चला है की यूपी, बिहार में हत्या, लूट, डकैती और फिरौती अपहरण के 13 कांड इस अपराधी पर दर्ज है. पूर्व में यह जेल भी जा चुका है. भभुआ कोर्ट में इसके नाम का कई वारंट जारी किया गया है. इस अपराधी का नाम अधौरा थाना में दर्ज हैं और गुंडा पंजी में भी दर्ज है.