कैमूर: मोहनिया थाना अंतर्गत एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक अपने हाथों मेंं पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो के जांच के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
कैमूर: पिस्टल लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - वायरल वीडियो
कैमूर के मोहनिया में हाथों में पिस्टल लहराते एक युवक का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
पिस्टल लहराने वाला शख्स गिरफ्तार
मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो इस वायरल वीडियो की जांच शुरु हो गई. जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह वीडियो मोहनिया थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव के रहनेवाला अमृत सिंह का है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने युवक के घर छापेमारी की. साथ ही अमृत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एसपी ने बताया कि युवक के पास से बरामद पिस्टल अमरीकन है जो किसी व्यक्ति का लाईसेंसी है ओर पिस्टल पर 7077 लिखा हुआ है. गिरफ्तार युवक के पास से एक अमरीकन पिस्टल ओर दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.