कैमूर(भभुआ):जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक सप्ताह पहले 10 लाख रुपये लूट के मामले में 7 अपराधियों को एक देसी कट्टा, 2 बाइक, 4 मोबाइल फोन और 7 लाख रुपये बरामद किया है. इन अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.
कैमूर: 10 लाख की लूटपाट के मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार - Police revealed the robbery of 10 lakhs
एक सप्ताह पहले आटा व्यवसायी से 10 लाख की लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से लूट के रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं, लाइनर की भूमिका निभाने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इस मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक सप्ताह पहले आटा चक्की व्यवसायी ने भभुआ थाने में लिखीत आवेदन दिया था कि उसके 10 लाख रुपये की लूट हुई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाइनर की भूमिका निभाने वाले और घटना को अंजाम देने वाले इन आपराधियों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त
इसके अलावा एसपी ने बताया कि गुरुवार रात इस मामले में छापेमारी के दौरान एनएच-2 पर अपराधी की गाड़ी का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई थी. पुलिसकर्मियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. हालांकि सभी सुरक्षित है. वहीं, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.