कैमूर : जिले के मोहनिया में पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी के संचालक से 16 मई को हुए लूट मामले का कैमूर पुलिस ने उद्भेदन किया है. दरसअल सीएसपी केंद्र के मकान मालिक के बेटे ने लाइनर का काम करते हुए साढ़े तीन लाख रुपए लुटवाने का प्लान बनाया था. इस आरोप में पुलिस ने मकान मालिक के बेटे सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दो कट्टा और ढाई लाख रुपया जब्त
गिरफ्तार अपराधियों ने एसपी को बताया कि वे बड़ी-बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा और ढाई लाख रुपया जब्त किया है. अपराधी ने बताया जिस घर में सीएसपी केंद्र चलता था, उसके मालिक के बेटे ने हम लोगों को 20 लाख रुपया से अधिक बताकर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कहा. तब हम लोगों ने घटना को अंजाम दिया नहीं तो छोटे-मोटे पैसे हम लोग नहीं लूटा करते हैं, क्योंकि पकड़ाने के बाद बेल कराने और केस लड़ने में इतना खर्चा बढ़ जाता है.