कैमूर: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बालू ट्रकों को पार कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक स्कॉर्पियो, 10 मोबाइल, कई गाड़ियों के कागजात और 20 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.
कैमूरः पुलिस पर हमला कर बालू के ट्रक पार कराने वाले गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार - Criminal arrested in Kaimur
पुलिस और खनन अधिकारियों पर हमला कर जबरन बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक पार कराने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस और खनन अधिकारियों पर करता था हमला
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि यह गिरोह एनएच-2 पर बालू ट्रक चालकों से पैसे लेकर उनकी गाड़ी पार करवाता है. इसके लिए कई बार पुलिस और खनन अधिकारियों पर हमला भी कर चुका है. गिरोह पुलिस और खनन अधिकारियों पर हमला कर जबरन बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक पार करवाता था.
गिरफ्तार अपराधियों को भेजा गया जेल
बता दें कि पुलिस को इस गिरोह की तलाश लंबे समय से थी. गिरफ्तार अपराधियों पर पुलिस पर हमला करने का पुराना इतिहास रहा है. सभी को जेल भेज दिया गया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है.