कैमूर( चैनपुर):जिले के मुड़ी गांव में फोन पर महिलाओं से अश्लील बात करने से मना करने पर कुछ अपराधी हत्या की घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसमें से तीन अपराधी कोे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास एक देसी कट्टा और बाइक बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संदीप खरवार, अजय पटेल और सूरज पटेल के रूप में की गई है. यह तीनों मुड़ी गांव और अखलासपुर के रहने वाले हैं. इन गिरफ्तार अपराधियों को लेकर मुड़ी गांव निवासी मनोज कनौजिया उर्फ अर्पण ने बताया कि यह तीनों फोन कर उसके घर की महिलाओं के साथ अश्लील बातें कर परेशान किया करता था. इस पर घर के अन्य सदस्यों ने तीनों को डांट फटकार भी लगाई और आइंदा फोन नहीं करने की हिदायत दी गई. जिसके बाद संदीप ने उसके परिवार वालों को ही धमका दिया.
'जान से मारने की दी धमकी'
इसके अलावे मनोज ने बताया कि 28 जून 2020 की देर शाम को उसके घर के किसी सदस्य से संदीप ने मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास किया. जिसे गांव वालों ने दौड़ाकर कर पकड़ लिया. इस दौरान मोबाइल फोन भी गिरकर टूट गया. इस घटना के बाद संदीप अपने सहयोगी और परिजनों के साथ मिलकर मनोज के घर पर पहुंचा और गाली गलौज के साथ मारपीट की. वहीं, 29 तारीख को संदीप अपराधियों के साथ हथियार लेकर घर पर पहुंच गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद मनोज ने स्थानीय थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मनोज कनौजिया की ओर से पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ अपराधी हथियार लेकर उसके घर का चक्कर लगा रहा है. जिसके कारण वो घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुड़ी गांव में स्थित काली मंदिर के पास छापेमारी कर इन तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, दो अपराधी फरार हो गए. साथ एसपी ने बताया कि इन तीनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. ये तीनों हत्या और चोरी जैसे कांड में जेल जा चुके हैं.