बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: खेत में जुआ खेल रहे 2 लोग गिरफ्तार, 20 लोगों पर FIR - बिहार पुलिस

लॉकडाउन के दौरान जुआ खेल रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जुआ खेलने वाले लोगों की पहचान करते हुए लगभग 20 अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

ीै
ीोै

By

Published : May 25, 2021, 7:31 AM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भभुआ चैनपुर मुख्य मार्ग में स्थित शांति नेत्रालय के पीछे खेत में जुआ खेल रहे 2 लोगों को पुलिसने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. कई अन्य लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए. गिरफ्तार लोगों में चैनपुर मिर्जा मुहल्ले के निवासी विद्याधर त्रिपाठी के पुत्र पिंटू त्रिपाठी एवं ग्राम जगरिया के निवासी बिसुनी राम के पुत्र नगीना राम बताए गए हैं. उनके पास से पुलिस ने 1050 रुपए नगद एवं अन्य सामान बरामद किये गये.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: लूटेरा गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी गिरफ्तार

खेत में खेल रहे थे जुआ
प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान चैनपुर भभुआ मुख्य मार्ग में शांति नेत्रालय के पीछे उत्तर की तरफ खेत में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी.

जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस बल को भेजा गया. वहां लगभग 20 से 25 लोग जुआ खेल रहे थे. 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कई अन्य फरार हो गये. उनके खिलाफ जुआ खेलने एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-शराब तस्कर और अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

जांच में जुटी पुलिस
पूछताछ के दौरान उक्त लोगों ने बताया कि ग्राम जगरिया के निवासी नागेंद्र तिवारी के द्वारा यहां जुआ खेलाया जाता है. गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details