कैमूर(भभुआ):यूपी सीमा से सटे बिहार के कैमूर जिले के विभिन्न क्षेत्रों की सड़के पशु तस्करी के नाम पर सेफ जोन बन रही हैं. जिले में पशु तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी लगातार बिना डर के तस्करों द्वारा पशु तस्करी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, 20 पशु बरामद
पशुओं की हो रही तस्करी
जिले के मोहनिया में रात में एनएच दो के रास्ते टोल प्लाजा के पास मोहनिया पुलिस ने पशु तस्करी के लिए लायी जा रही 6 गाय और 14 सांड से भरा ट्रक बरामद किया है. इसके साथ ही दो पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
2 तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, मोहनिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रात्रि में चैनपुर से कंटेनर में 20 मवेशियों को लादकर एनएच दो के रास्ते तस्करों के द्वारा औरंगाबाद के बारुण ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के तुरंत बाद मोहनिया थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने अपने पुलिस बल टीम के साथ एनएच 2 पर टोल प्लाजा के समीप पहुंचकर पशुओं से भरे ट्रक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए पशु तस्कर में ड्राइवर जाकिर खां और खलासी शहजाद खान शेरघाटी जिला गया के रहने वाले हैं.
ट्रक में थे 20 जानवर
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि एक ट्रक पर पशु लादकर तस्करी के ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक में लदे पशुओं को बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. ट्रक में 20 जानवर भरे हुए थे. फिलहाल पुलिस ट्रक को जप्त कर तस्करों के खिलाफ विधि सम्मत आगे की कार्रवाई में जुट गई.