बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः जमीन विवाद में हुई झड़प के मामले में 2 लोग गिरफ्तार - land dispute in kaimur

चैनपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों जमीन विवाद में हुई झड़प के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य की गिरफ्तरी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 28, 2020, 3:41 PM IST

कैमूर(चैनपुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर के वार्ड नंबर 14 में भूमि विवाद में पिछले दिनों दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जमीन विवाद में हुई थी झड़प
दरअसल, एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है. 23 जून को एक पक्ष जमीन पर कुछ कर रहा था. जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. जिसके बाद कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों के परिजन वहां जमा हो गए. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी

एक की हालत गंभीर
झड़प में दो लोगों को ज्यादा चोटें आई थी. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भी भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने एक की गंभीर स्थिति कोदेखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया था. जहां उसका इलाज चल रहा है, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया था. फिलहाल शेख हकीमुद्दीन के बेटे शेख मसीहुद्दीन और शेख समीमुद्दीन की गिरफ्तारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details