बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 इंट्री माफिया गिरफ्तार - police arrested 10 entry mafia in kaimur

कैमूर में पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र के पछाहगंज के पास से 10 इंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 ओवरलोडेड ट्रकों को भी पकड़ा है.

kaimur
kaimur

By

Published : Feb 23, 2020, 12:37 PM IST

कैमूरः जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र के पछाहगंज के पास 10 इंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 1 लाख 29 हजार रूपये नगद, आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और 3 कार को जब्त किया है.

10 एंट्रीमाफिया गिरफ्तार
एसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एनएच-2 पर इंट्री माफियाओं की सक्रियता देखी जा रही थी. जिसको देखते हुए जिले में एक टीम बनायी गयी. जिसमें पुलिस, डीटीओ, आरटीओ सहित स्थानीय बीडीओ, सीओ को भी रखा गया था. उन्होंने बताया कि देर रात कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज के पास फोर व्हीलर से दर्जनों इंट्री माफिया अवैध तरीके से बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों को पार करा रहे थे. इस दौरान अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 10 इंट्री माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन वाहन जब्त
वहीं, एसपी ने बताया कि इनके पास से तीन वाहन को जब्त किया गया है. साथ ही इनके पास से पैसा, मोबाइल, डायरी और इंट्री से संबंधित कई कागजात भी जब्त किये गए है. इसी दौरान 15 ओवरलोडेड ट्रकों को भी पकड़ा गया. सभी का जांच किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इंट्री माफियाओं में से कुछ के अपराधिक इतिहास भी रहे हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details