कैमूर: जिले के अघौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैमूर पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब के निर्माण के लिए बनाई गई शराब की भट्ठी सहीत अर्ध निर्मित शराब को नष्ट कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने मौके से देसी बंदूक व कई कारतूस सहित 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी बंदूक, 5 पीस 12 बोर के जिंदा कारतूस, 8 पीस 12 बोर के खोखे, 2 पीस 12 बोर की भरूआ गोली, साथ ही 2 किलो 900 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. जबकि, मौके पर ही महुआ जावा लगभग 20 हजार लीटर, 22 क्विंटल महुआ से निर्मित 25 लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया है.
पकड़े गये आरोपी के नाम
वहीं, गिरफ्तार लोगों में गोवर्धन सिंह पिता रामबचन सिंह, अनिल यादव पिता स्वर्गीय रामपति यादव, पंचू यादव और ओम प्रकाश यादव दोनों के पिता हरि सिंह यादव, रामसुनंद सिंह पिता स्वर्गीय जियूत सिंह, हरिनारायण यादव पिता स्वर्गीय झगड़ु सिंह, सुदामा सिंह पिता हरि सिंह, रोहिन यादव पिता स्वर्गीय कामता यादव, बीरबल सिंह पिता जयमंगल सिंह सभी ग्राम बड़वान कला थाना अघौरा के निवासी का नाम शामिल है.
एसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया गया कि पहाड़ी क्षेत्र अधौरा से लगातार भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिल रही थी, साथ ही गुप्तचरों के द्वारा यह भी बताया जा रहा था कि पूरे कैमूर क्षेत्र में महुआ से निर्मित शराब वहीं से सप्लाई की जाती है. इसी को लेकर अधौरा थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में अवस्थित ग्राम बड़वान कला में छापेमारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिन्होंने छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.