कैमूर में लोन चुकाने के लिए 200 धारकों को नोटिस कैमूर: बिहार केकैमूर में पीएनबी ने धारकों के घर पर नोटिस चस्पा किया (notice For Loan repayment In kaimur) है. जहां दुर्गावती प्रखंड के खजुरा पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेकर कई लोगों ने पैसे नहीं चुकाए हैं. जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र के 200 लोन धारकों को घर पर जाकर पीएनबी प्रशासन ने दुर्गावती पुलिस के साथ पहुंची. जहां जाकर बैंक के लोन नहीं चुकाने के कारण ऋण धारकों के घर पर लोन नहीं चुकाने पर नोटिस दिया है. इसके साथ ही सभी ऋण धारकों को जल्द बकाया लोन को चुकाने के किए अपील किया है. इसके साथ ही नहीं चुकाने के बाद कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
ये भी पढ़ें :बैंक के कर्ज से परेशान मां ने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, गंभीर अवस्था में DMCH में भर्ती
लोन धारकों पर कार्रवाई की बात: दुर्गावती प्रखंड स्थित खजुरा पंजाब नेशनल बैंक से कई लोगों ने लोन पास करवाने के बाद पैसे वापस नहीं किए हैं. जिसके बाद उन सभी धारकों को नोटिस जारी किया गया है. जिसे खुद बैंक मैनेजर विवेक कुमार सभी के घर पर जाकर दे रहे हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द लोन चुकाने की बात कह रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर लोग लोन वापस नहीं चुकाते हैं तब उन धारकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लोन धारकों पर नोटिस जारी:बैंक मैनेजर विवेक ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के करीब 200 लोग हैं. जिन्होंने बैंक से लोन लिया है. समय पूरा होने के बावजूद भी वे लोग बैंक के द्वारा दिए गए लोन की वापसी नहीं कर रहे हैं. जिसके लिए स्थानीय पुलिस थाने के साथ मिलकर हमलोंगों ने सभी धारकों को नोटिस दिया है. इसके वाबजूद भी अगर ये धारक लोन के पैसे को वापस नहीं करते हैं. उनलोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसिलिए हमलोगों ने एक बार फिर विभिन्न क्षेत्रों में घुमकर करीब 200 लोगों के घर जाकर डोर टू डोर कैंपेन किया है और साथ ही फिर से नोटिस दिया है. ताकि ये लोग बैंक पहुंचकर बैंक का कर्ज जमा कर दें. उन्होंने आगे कहा कि लोन की भरपाई नहीं होने के कारण बैंक की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. अब हमलोगों के उपर भी दबाव आ रहा है कि जल्द से जल्द लोन नहीं चुकता करवाते हैं तब फिर एमपीए का भार आएगा.
"दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के करीब 200 लोगों के पास पहुंचकर लोन चुकाने के लिए कहा है. उनलोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. सभी के घर जाकर डोर टू डोर कैंपेन किया है".विवेक कुमार, मैनेजर, पीएनबी खजुरा
ये भी पढ़ें :लोन फ्रॉड मामले में सीबीआई ने धूत, कोचर परिवार से की एक साथ पूछताछ