कैमूर(भभुआ):आगामी बिहार चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. सभी पार्टियों के नेता जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को गिनवाने में लगे हुए हैं. इस क्रम में भभुआ के कुबेर कॉम्प्लेक्स में प्लूरल्स पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.
प्लूरल्स पार्टी ने NDA पर साधा निशाना, कहा- पिछले 15 सालों से जनता को ठग रही सरकार - कैमूर भभुआ
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार प्लुरल्स पार्टी भी मैदान में है. पार्टी जनता के बीच जाकर उन्हें गोलबंद करने में जुटी हुई है.
मौके पर प्लूरल्स के रामगढ़ प्रत्याशी इंद्रेश सिंह ने लोगों और मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा और तंज कसे. इंद्रेश सिंह ने कहा कि खुद को गरीबों की मसीहा कहने वाली सरकार ने 15 वर्षों तक गरीबों का खून चूसा है.
‘केवल ढिंढोरा पीटते हैं नीतीश कुमार’
प्लूरल्स के प्रत्याशी इंद्रेश सिंह ने कहा कि विकास नाम का केवल ढिंढोरा पीटा जाता रहा. अभी बिहार में शराबबंदी नहीं है. युवा वर्ग अधिक ऐसे धंधे में संलिप्त होते जा रहे हैं. अभी भी महिलाओं पर होने वाले अत्याचार नहीं रुके हैं. शिक्षा के नाम पर स्टूडेंट का भविष्य चौपट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है तो बिहार का विकास होने से कोई रोक नहीं सकता. प्रत्येक डेवलपमेंट जोन में आठ औद्योगिक जोन की स्थापना की जाएगी. प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार ने लोगों से सरकार बनाने के लिए आपेक्षित सहयोग की मांग की.