कैमूर:जिले के चैनपुर थाना इलाके में पशु से लदे एक पिकअप ने एक युवक को धक्का मार दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़कर आग के हवाले कर दिया. पूरा मामला घटमापुर गांव का है.
तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को मारा धक्का, ग्रामीणों ने गाड़ी में लगाई आग - kaimur news
युवक को धक्का मारकर पिकअप भागने लगा जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उसे पकड़ लिया.
दरअसल, पिकअप ने पहले युवक को धक्का मार दिया. जिसके बाद वो भागने लगा. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ाकर पिकअप को पकड़ लिया और ड्राइवर की पहले जमकर धुलाई की फिर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सिर्फ पिकअप को पकड़ कर ड्राइवर, खलासी की पिटाई की बल्कि उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिकअप चालक मिर्जापुर निवासी राकेश केशरी है, वहीं खलासी का नाम आशीष बिंद बताया जा रहा है. पशु लदे इस पिकअप को लेकर ग्रामीणों को संदेह था लेकिन जब पिकअप ने तेज रफ्तार की वजह से एक ग्रामीण युवक को घायल कर दिया.
एसपी ने क्या कहा
वहीं पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान हो रही है. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.