कैमुर (भभुआ):यूपी से कैमूर धान कटनी करने आ रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 10 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 की गंभीर हालत देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया है. जिले के अधौरा पहाड़ी के हनुमान घाट में पिकअप वाहन पलटने यह घटना हुई.
कैमूर: यूपी से धान कटनी करने आ रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 10 घायल - कैमुर
भभुआ के बहुअन गांव में धान कटनी के लिए मजदूर यूपी से आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हनुमान घाट पहाड़ी पर पिकअप वाहन पलट गई. जिसमें 10 मजदूर घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार भभुआ के बहुअन गांव में धान कटनी के लिए मजदूर यूपी से आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हनुमान घाट पहाड़ी पर पिकअप पलट गई. जिसमें 10 मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूर यूपी के सोनभद्र जिले के पनौरा गांव निवासी हैं. वहीं घायल किसान मुंशी बिंद ने बताया कि एक पिकअप में सवार छह महिला और चार पुरुष धान कटनी के लिए जा रहे थे.
दो घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ईलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. जिसमे दो लोगों का स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.