बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मजदूरों को छोड़ कर लौट रही पिकअप पलटी, चालक की मौत - पिकअप चालक की मौत

भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी पिकअप चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब ड्राइवर अपने वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jan 10, 2021, 10:45 PM IST

कैमूर: जिले के अधौरा पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दुग्घा के पास बहने वाली झोरगर नदी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी मुताबिक, भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी बिट्टू खरवार पिकअप चलाता था. शनिवार को वो मजदूरों को आधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव छोड़ने गया था. यहां से लौटते समय वो वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. लिहाजा, पिकअप वैन पलट गई. इस हादसे में बिट्टू की दबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-उमेश कुशवाहा बने JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष, 'लव-कुश समीकरण' को साधने की कवायद

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रात को हुई इस दुर्घटना के बारे में परिजनों को कोई सूचना नहीं मिली. रात में चालक के घर ना लौटने पर परिजन परेशान हुए. पुलिसिया कार्रवाई के बाद परिजनों को सूचना दी गई, तो वो आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे. ड्राइवर बिट्टू की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details