कैमूर: जिले के अधौरा पहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दुग्घा के पास बहने वाली झोरगर नदी की पुलिया पर एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी मुताबिक, भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी बिट्टू खरवार पिकअप चलाता था. शनिवार को वो मजदूरों को आधौरा थाना क्षेत्र के लोहरा गांव छोड़ने गया था. यहां से लौटते समय वो वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. लिहाजा, पिकअप वैन पलट गई. इस हादसे में बिट्टू की दबकर मौत हो गई.