बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पेट्रोल और डीजल की तस्करी से पंप के मालिक परेशान, DM और SP से लगाई गुहार - कैमूर डीजल तस्करी

कैमूर में पेट्रोल और डीजल की तस्करी से पंप के मालिक काफी परेशान हैं. हालात यह है कि पेट्रोल पंप बंदी की कगार पर आ गया है. इसको लेकर पंप के मालिक ने डीएम और एसपी से गुहार लगाई है.

diesel smuggling in kaimur
diesel smuggling in kaimur

By

Published : Jan 14, 2021, 1:07 PM IST

कैमूर: शराब के बाद अब पेट्रोल-डीजल की भी तस्करी होने लगी है. पेट्रोल पंप मालिक संघ ने डीएम और एसपी को लिखित पत्र देकर इस पर रोक लगाने की गुहार लगायी है. उनका कहना है कि यूपी से कम दामों पर पेट्रोल और डीजल खरीद कर जिले में बेची जा रही है. जिसकी वजह से सभी पेट्रोल मालिक परेशान हैं. जिले में पेट्रोल ओर डीजल तस्करी में काफी संख्या में तस्करों के गिरोह शामिल हैं.

बंदी की कगार पर पेट्रोल पंप
पेट्रोल और डीजल की तस्करी से पेट्रोल पंप मालिक काफी परेशान हो रहे हैं. हालात यह है कि पेट्रोल पंप बंदी की कगार पर आ गया है. उसके बावजूद भी पुलिस को इसकी भनक नहीं लग पा रही है.

देखें रिपोर्ट

"यूपी में 5 से 6 रुपये से भी कम दाम पर पेट्रोल ओर डीजल मिलती है. इसका फायदा उठाकर तस्कर कैमूर में पेट्रोल-डीजल को कम कीमत पर धड़ल्ले से बेच रहे हैं"- पेट्रोल मालिक

ये भी पढ़ें:RJD विधायक के रिश्तेदार पर फायरिंग, बोले तेजस्वी यादव- 'बिना लाशें गिने नहीं आती सीएम को नींद'

डीएम और एसपी से गुहार
बता दें यह गोरखधंधा 5 वर्षों से चल रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए पेट्रोल मालिक संघ ने डीएम और एसपी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस पर लगाम लगायी जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details