बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में गाइडलाइन टांय-टांय फिस! सवारी वाहनों में भेड़-बकरी की तरह सफर कर रहे लोग - गाइडलाइन का उल्लंघन

भभुआ नगर सहित कई प्रखंड के वाहन चालक कोरोना को दावत देने में जुटे हुए हैं. वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर संक्रमितों का संख्या में इजाफा करने में जुटे हुए हैं. साथ ही यात्रियों को मास्क लगाने को लेकर जागरूक भी नहीं करते हैं.

वाहन पर सवार यात्री
वाहन पर सवार यात्री

By

Published : May 22, 2021, 5:14 PM IST

कैमूर: कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. जारी लॉकडाउन में वाहनों के परिचालन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिसमें सवारी वाहनों में यात्रियों के बैठाए जाने से जुड़ी गाइडलाइन भी है. लेकिन जिले के किसी भी प्रखंड में गाइडलाइनका पालन सवारी वाहनों के चालक नहीं कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: डंडे तान खड़ी थी पुलिस, देखते ही ऑटो में सवार 12 लोग करने लगे 'मेंढक' डांस

क्षमता से अधिक बैठाया जा रहा सवारी
जिला मुख्यालय भभुआ नगर सहित सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर चलने वाले सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री बैठाए जा रहे हैं. इस दौरान वाहनों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं हो रहा है. साथ ही कई यात्री बगैर मास्क के ही यात्रा कर रहे हैं. अधिक पैसा कमाने के चक्कर में वाहन चालक यात्रियों को सीट के अलावा छत पर भी बैठा रहे हैं. जिससे दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती है.

वाहन पर सवार यात्री

ये भी पढ़ें:जमुईः चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों से वसूला गया जुर्माना

वाहनों की जा रही जांच
आपको बता दें कि जिला परिवहन विभाग के नेतृत्व में जीटी रोड सहित अन्य मार्गों में ओवरलोड वाहनों को लेकर जांच की जा रही है. जिसमें अब तक एक 12 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया है. जिनसे जुर्माना भी वसूल किया गया है. जबकि बीते दिनों भगवानपुर प्रखंड में सीओ के स्तर से की गई कार्रवाई में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 4 ऑटो को भी जब्त किया गया है.

वाहन पर सवार यात्री

गाइडलाइन का किया जा रहा उल्लंघन
वाहन चालक वाहनों की साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. बगैर सैनिटाइज कराए ही वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. साथ ही बगैर मास्क के ही यात्रियों को वाहन में बैठे रहे हैं. जब रास्ते में कही जांच होते देखते हैं तो चालक यात्रियों को मास्क लगाने के लिए कहते रहे हैं. इससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में डीटीओ रामबाबू ने कहा कि लगातार वाहनों की जांच की जा रही है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों को पकड़कर उनके चालकों से जुर्माना वसूल जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details