बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Diesel Price Hike: तेल के दाम बढ़ने से लोग परेशान, कहा- 'जल्द से जल्द महंगाई पर रोक लगाए सरकार'

केंद्र सरकार ने 4 महीने बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel price Hike) बढ़ा दिए हैं. जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ते ही जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Mar 22, 2022, 8:34 PM IST

कैमूर (भभुआ):सोमवार कोडीजल की थोक खरीदारी में 25 रुपए बढ़ोतरी (Diesel price for bulk users hiked) के बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. इस बार डीजल में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल के दामों में भी 80 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. कच्चे तेलों के दाम बढ़ने का सीधा असर आम लोगों पर पड़ता दिखाई दे रहा है. लोगो के पॉकेट पर इसका अतिरिक्त भार देखा जा रहा है. पहले पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर था, जो अब बढ़कर 108.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 92.91 रुपये प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 93.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से लोग परेशान, अब चुकाने होंगे इतने रुपये..

तेल के दाम में लगी आग:इस संबंध में भभुआ स्थित परासिया ग्राम में रजनीकांत फिलिंग हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के संचालक गिरिजेश तिवारी ने बताया कि बढ़ा हुआ दर मंगलवार सुबह से ही लागू हो गया है. उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई दर अलग-अलग कंपनियों के पेट्रोल पर अलग-अलग है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम में यह बढ़ोतरी 80 से 83 पैसे हुई है.

कीमत बढ़ने से लोग परेशान: वहीं, पेट्रोल की खरीदारी करने आए ग्राहक मेहंदी हसन ने बताया कि इस बार फिर से पेट्रोल का दाम बढ़ा है, जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही है, क्योंकि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ते ही जा रही है. हम केंद्र सरकार से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द महंगाई पर रोक लगाए, नहीं तो आम जनता का जीना मुश्किल हो जाएगा.

4 महीने बाद कीमतों में बढ़ोतरी:बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी. सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी.


ये भी पढ़ें-ईंधन के दाम पर लगा 'लॉकडाउन' हटा, अब होगा कीमतों का 'विकास': राहुल गांधी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details