कैमूर:जनवरी माह बीतने वाला है. लेकिन जिले के लोग अब ठंड की मार झेल रहे हैं. सर्द हवाएं और कनकनी ने आम लोगों के जीवन पर खासा प्रभाव डाला है. लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश का तंज- 'कम से कम महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला की अहमियत को समझा'
लोगों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल काफी ठंढ है. कैमूर में 7 डिग्री तक पारा लुढक गया है. जिसके चलते जन-जीवन बुरी तरह से ठप पड़ गया है. वहीं, लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
वहीं, ठंड बढ़ने के कारण लोगों के चाय के दुकान पर भीड़ देखी जा रही है. वहीं, लोग प्रशासन से अलाव की व्यवस्था मांग कर रहे हैं.