कैमूर: जिले में रविवार को लड़की से हुए दुष्कर्म मामले को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय भभुआ के एकता चौक पर युवकों ने आगजनी की और जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने एसपी के ट्रांसफर करने को लेकर भी नारेबाजी की. विरोध कर रहे युवकों की मांग है कि दुष्कर्म में शामिल सभी 4 अभियुक्तों को फांसी की सजा दी जाए. इस मामले में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक अभी भी फरार है. फरार अभियुक्त के लिए कोर्ट में पुलिस ने कुर्की जब्ती के लिए आवेदन दिया है.
एफएसएल की टीम कर रही जांच
बता दें कि रविवार की सुबह जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवकों द्वारा लड़की को जान से मारने की धमकी दी जाती है और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को कार में अंजाम दिया जाता है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को लड़की की पहचान कर उसका बयान दर्ज किया. साथ ही 4 युवकों पर एफआईआर दर्ज किया.
घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान कर पोक्सो एक्ट के तहत नामजद 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. मामले में एफएसएल की टीम जांच कर रही है.
जानकारी देते एसपी अनंत कुमार ये भी पढ़ें:पटना: बेखौफ अपराधियों ने एटीएम काट कर लूटे 8 लाख
शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अनंत कुमार ने बताया कि युवकों ने 2 फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए रोड जाम किया था. जिन्हें समझाकर शांत करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. जल्द ही फरार युवकों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उनके घर कुर्की जब्ती की जायेगी. वहीं, एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने बताया कि मोबाईल इंटरनेट सेवा डीएम के आदेश पर सोमवार शाम से बन्द है. जिले में शांति माहौल को देखते हुए डीएम के आदेश के बाद इसे चालू कर दिया जाएगा.