बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानें आखिर कैमूर में भैसों और गायों को मच्छरदानी में क्यों रख रहे लोग? - mosquito net

सरेया गांव में मच्छरों का प्रकोप कुछ ऐसा है कि लोग अपनी गाय और भैस को मच्छरदानी में रखते हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा करने से गाय-भैंस प्रतिदिन एक से डेढ़ लीटर अधिक दूध देने लगे.

By

Published : Aug 20, 2019, 11:16 PM IST

कैमूर:जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के सरेया गांव में मच्छरों का प्रकोप कुछ ऐसा है कि लोग अपनी गाय और भैस को मच्छरदानी में रखते हैं. इस गांव में अधिकतर लोग पशुपालन करते हैं और उनका कहना है कि गांव में मच्छरों का प्रकोप इतना अधिक है कि भैंस कम दूध देने लगी थी. जानवरों को मच्छरों के काटने से परेशान होकर ना खा पाती थी और ना बैठ पाती थी. तब जाकर लोगों ने मच्छरदानी का इस्तेमाल करना शुरू किया.

ऑर्डर देकर बनबाते है बड़ी-बड़ी मच्छरदानी

यहां के लोगों ने ऑर्डर देकर अपने जानवरों के लिए बड़ी-बड़ी मच्छरदानी बनवाई. दिन में तो उन्हें ऐसे ही रखा जाता है लेकिन शाम होते ही सभी गाय और भैंसों को मच्छरदानी के अंदर डाल दिया जाता है. लोगों का कहना है कि ऐसा करने से गाय-भैंस प्रतिदिन एक से डेढ़ लीटर अधिक दूध देने लगे.

जानवरों को मच्छरदानी में रख रहे लोग

छोटे-छोटे कीट काटते से होता है बचाव

वहीं, पशु चिकित्सक ने बताया मवेशियों को मच्छर और कई प्रकार के छोटे-छोटे कीट काटते रहते हैं. जिससे के कारण वो न हीअच्छे से नहीं खा पाते है और ना ही आराम कर पाते है. जब शरीर को आराम नहीं मिलेगा तो वह दूध ठीक से नहीं दे पाएगी.

गाय और भैस को मच्छरदानी में रखते है लोग

तरीका की हो रही तारीफ

ऐसा पहली बार सुनने में आया है कि किसी गांव के लोग मच्छरदानी में पशुओं को रख रहे हैं लेकिन पशुओं के आराम के लिए लोगों के इस तरीका की हर कोई तारीफ कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details