कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में एसपी राकेश कुमार (Kaimur SP Rakesh Kumar) ने विभिन्न मामलों में खोए हुए 70 मोबाइल को बरामद किया है. उन्होंने जिला समाहरणालय के अपने कार्यालय कक्ष में इन मोबाइल मालिकों को उनका मोबाइल वापस लौटा दिए. अभी तक कैमूर में कई मोबाइल बरामद (lost mobiles recovered in Kaimur) किए गए हैं. विभिन्न मामलों में कुल 320 मोबाइलों को बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाया गया है. इसके साथ ही पुलिस अभी भी खोए हुए अन्य मोबाइलों को बरामद करने में जुटी हुई है.
पढ़ें-कैमूर: सुरंग बना दुकान से उड़ा लिए थे 16 मोबाइल, 11 बरामद
ट्रेस कर मोबाइल किया बरामद:वहीं इस संबंध में कैमूर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी या गुम हुए विभिन्न मामलों के मोबाइल को ट्रेस करने के बाद बरामद किया गया है. जिन लोगों का मोबाइल खोया था उन लोगों के कागजात सत्यापन करने के बाद सभी को मोबाइल वापस दे दिया गया है. बता दें कि आज बुधवार को जिले की पुलिस द्वारा कुल 70 मोबाइल का वितरण किया गया है. पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.