बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में गर्मी का प्रकोप, अस्पतालों में लगी मरीजों की लाइन - भभुआ सदर अस्पताल

कैमूर में गर्मी का प्रकोप (Heat Wave in Kaimur) बढ़ गया है. तेज गर्मी और लू के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे है. ऐसे में अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगी है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में गर्मी का प्रकोप
कैमूर में गर्मी का प्रकोप

By

Published : Apr 21, 2022, 3:50 PM IST

कैमूर(भभुआ):इन दिनों बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है. भीषण गर्मी पड़ने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी (high temperature in Bihar) हो रही है. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. कैमूर जिला में भी तापमान (heat wave increase in Kaimur) चढ़ गया है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. भभुआ सदर अस्पताल में डिहाइड्रेशन और बुखार के सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंच रहे है.

यह भी पढ़ें:भीषण गर्मी से लोग हलकान.. दोपहर के वक्त बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानदारों की आमदनी भी घटी

मरीजों से भरा अस्पताल:यही हाल जिले के दूसरे सरकारी और निजी अस्पतालों का है. सुबह से ही इलाज के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग जाती हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसी छोटी-छोटी बीमारियों से पीड़ित आते है. डॉक्टरों का कहना है कि अचनाक तेज गर्मी पड़ने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे है. सबसे अधिक परेशानी बच्चे और बुजुर्गों को हो रही है. इस मौसम में खास ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि इन बीमारियों से बचा जा सके.

ज्यादा पानी पीने की सलाह:भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि अस्पताल में इस समय बुखार के मरीज बढ़ गए हैं. लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जा रही है. साथ ही शरीर के तापमान को कम करने के लिए ठंडे पानी में कपड़ा गिलाकर पोछते रहना चाहिए. इसके अलावा 10 बजे के बाद घर से बाहर ना निकले, अगर बहुत जरूरी काम है तो सिर पर गमछा या कुछ बांधकर ही बाहर निकले.

उन्होंने कहा कि लू से बचने के लिए खान पान में बदलाव करने की जरूरत है. ज्यादा मात्रा में पानी के अलावा डाइट में मौसमी फलों को शामिल करें. यदि तबियत में गड़बड़ी नजर आए तो लापरवाही ना करें और नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपना इलाज करवाएं.

यह भी पढ़ें:गर्मी में बढ़ जाते हैं चक्कर आने के मामले, जानिए क्यों होता है ऐसा.. और क्या हैं इससे बचने के उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details