कैमूर(भभुआ):इन दिनों बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है. भीषण गर्मी पड़ने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी (high temperature in Bihar) हो रही है. राज्य के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है. कैमूर जिला में भी तापमान (heat wave increase in Kaimur) चढ़ गया है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से काफी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं. भभुआ सदर अस्पताल में डिहाइड्रेशन और बुखार के सैकड़ों मरीज रोजाना पहुंच रहे है.
यह भी पढ़ें:भीषण गर्मी से लोग हलकान.. दोपहर के वक्त बाजारों में पसरा सन्नाटा, दुकानदारों की आमदनी भी घटी
मरीजों से भरा अस्पताल:यही हाल जिले के दूसरे सरकारी और निजी अस्पतालों का है. सुबह से ही इलाज के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग जाती हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसी छोटी-छोटी बीमारियों से पीड़ित आते है. डॉक्टरों का कहना है कि अचनाक तेज गर्मी पड़ने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे है. सबसे अधिक परेशानी बच्चे और बुजुर्गों को हो रही है. इस मौसम में खास ध्यान रखने की जरूरत है, ताकि इन बीमारियों से बचा जा सके.