कैमूर: जिले के प्रखंड मुख्यालय के रामगढ़ गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में गली नली योजना का बुरा हाल है. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोग कीचड़ भरी सड़कपर चलने को मजबूर हैं.
बता दें कि दुर्गा चौक से महज 100 मीटर दूर दक्षिण ग्रामीण बैंक जाने वाला रास्ता प्रथम चेयरमैन महिला स्वर्गीय मालती गुप्ता के घर जाने का रास्ता है. सड़क पर बहता नाले का पानी और दुर्गंध से इस रास्ते से गुजरना काफी कठीन है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और नेताओं से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक सड़क की हालत ठीक नहीं हुई. लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों से इस सड़क की हालत काफी खराब है.