कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के अवंखरा हाटा मार्ग से हाटा गवई होते हुए सिरसी और पर्वतपुर तक जाने वाला मार्ग में कीचड़ जमा हुआ है. जगह-जगह हुए गड्ढों से लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयां होती है. ग्रामीणों ने इस मार्ग के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों के पास कई बार गुहार लगाई है.
सड़क की नहीं हुई मरम्मत
बता दें हाटा अवंखरा मुख्य मार्ग में दरीतरा बाबा के पास से हाटा गवई होते हुए नंदना सिरसी, पर्वतपुर, कल्याणपुर तक पहुंचने का मार्ग अत्यधिक जर्जर स्थिति में पहुंच चुका हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो बीते 6 वर्षों से इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई है. जिस कारण से जगह-जगह मुख्य सड़कों पर गड्ढा नुमा तैयार हो गया है.
मुख्य सड़क पर कीचड़
इस मार्ग में रहने वाले लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली ना रहने के कारण मुख्य सड़क पर ही जमा रहता है. जिस वजह से काफी मात्रा में कीचड़ नुमा रास्ता तैयार हो गया है. स्थानीय निवासी गणेश खरवार, सरोज गौड़, विजय गौड़, रीमा देवी, आकाश पाल, फूला देवी आदि लोगों ने बताया कि अभी के समय में मौसम साफ है. बारिश नहीं हो रही है. बावजूद इसके मुख्य सड़कों पर काफी मात्रा में कीचड़ जमा है.