बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 70 दिनों तक ससुराल में फंसा रहा शख्स, ट्रेन चली तो हुई घर वापसी - lockdown in kaimur

वाराणसी के रहने वाले एक शख्स पत्नी और बच्चों को लेने ससुराल आया था. तभी लॉकडाउन की घोषणा हो गई. उसके बाद उसे 70 दिनों तक यहीं रुकना पड़ा. अब ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो पत्नी और बच्चों को लेकर वाराणसी लौटा.

kaimur
kaimur

By

Published : Jun 10, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 11:04 PM IST

कैमूरःअनलॉक 1 में रेल परिचालन से लोगों का आने-जाने में सुविधा हो रही है. रेल एक बार फिर मुसीबत का साथी बनकर देशवासियों की सेवा में दौड़ रही है. लोग रेलवे के इस कदम की सहराहना कर रहे हैं. रेलवे के इस पहल के बाद 70 दिनों तक ससुराल में फंसे एक व्यक्ति की घर वापसी हो पाई.

दरअसल, वाराणसी के रहने वाले महताब आलम पत्नी और बच्चों को लेने अपने ससुराल कैमूर आया था. तभी अचानक लॉकडाउन की घोषणा हो गई. जिससे वे वापस नहीं लौट सका और 70 दिनों तक ससुराल में ही रहना पड़ा.

'...तो फंस गए ससुराल में'
भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पत्नी और बच्चों के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहे महताब आलम ने कहा कि उसकी पत्नी, बच्चों को लेकर मायके आई थी. वे उन्हें लेने आए तो लॉकडाउन में फंस गए. उन्होंने कहा कि अब ट्रेनें चलने लगी है तो रिजर्वेशन करा कर सभी को वाराणसी ले जा रहा हूं.

पेश है रिपोर्ट

यात्रियों की हो रही स्क्रीनिंग
वहीं, स्टेशन मैनेजर संजय पासवान ने बताया कि भभुआ रो स्टेशन पर फिलहाल तीन ट्रेनों का ठहराव हो रहा है. जिसमें पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. तीनों गाड़ियां अप और डाउन में यहां रुक रही हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें स्टेशन परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details