बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शादी सीजन के कारण बसों और बाजारों में उमड़ रही भीड़, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

शादियों के सीजन के कारण जिले में लोग कोरोना को लेकर लापरवाह बने हुए हैं. जबकि जिले में रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, साथ ही लोगों की मौतें भी हो रही है.

People careless about Corona in kaimur
People careless about Corona in kaimur

By

Published : Apr 29, 2021, 4:55 PM IST

कैमूर(भभुआ): राज्य के साथ-साथ जिले में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. जिले में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. लेकिन जिले में लोग अभी भी सचेत नहीं हो रहे हैं. शादी सीजन के कारण बसों और बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ये प्रशासनके लिए चुनौती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

बता दें कि लोग कोरोना गाइडलाइनका पालन नहीं कर रहे हैं. बसों में क्षमता से अधिक लोग सवार हो जाते हैं. सोशल डिस्टेंसिग का बिल्कुल भी पालन नहीं होता है. वहीं, एक्के-दुक्के लोग ही मास्क पहने हुए नजर आते हैं. वर्तमान समय में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3203 हो चुकी है. इसमें से 2472 मरीज रिकवर किए हैं. जिले में रिकवरी रेट 77.18 है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना होगा.

जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बसों में ओवरलोड को लेकर बताया कि वह लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. दंडाधिकारियों की तैनाती बस स्टैंड में की गई है. अगर दंडाधिकारी और बस मालिक कोई भी लापरवाही बरतते हैं या फिर निरीक्षण के दौरान नियमों का पालन नहीं करने का मामला सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details