बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः परिवार नियोजन पखवाड़ा का आगाज, प्रेगनेंसी किट सहित बांटी गई अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियां - कैमूर ताजा समाचार

भभुआ सदर अस्पताल से परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

परिवार नियोजन पखवाड़ा का आगाज
परिवार नियोजन पखवाड़ा का आगाज

By

Published : Nov 23, 2021, 11:03 PM IST

कैमूर: भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) परिसर में मंगलवार से परिवार नियोजनपखवाड़ा के तहत पब्लिक जनसंपर्क अभियान (Public Relations Campaign) करके लोगों के बीच कई आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. जिसमें महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी किट सहित अन्य सामग्री बांटी गई. यह परिवार नियोजन पखवाड़ा 21 नवंबर से शुरू हुआ है, जो 4 दिसंबर तक चलेगा.

इसे भी पढ़ें- 'जो मुस्लिम नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करते हैं, वह जनसंख्या जिहाद करना चाहते हैं'

इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों का ऑपरेशन बंध्याकरण भी किया जाएगा. सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस पखवाड़े का मकसद जनसंख्या पर नियंत्रण करना है, ताकि लोग इसके माध्यम से बड़ा परिवार होने से पहले ही जागरूक हो जाएं और छोटा परिवार के साथ सुखी रहें.

इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि फैमिली बंध्याकरण पखवाड़ा चलने वाला है. अभी पब्लिक जनसंपर्क अभियान चल रहा है. वहीं, 21 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक फैमिली परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद आवश्यकता अनुसार जो लोग बंध्याकरण ऑपरेशन करने लायक होंगे, उनका बंध्याकरण ऑपरेशन भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत, परिवार नियोजन के लिए किया जा रहा जागरूक

वहीं, बुधवार को लोगों के बीच छाया की गोली और निरोध का वितरण किया गया है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शिव कुमार सिंह ने बताया कि आज के दौर में बढ़ती जनसंख्या को रोकना बेहद जरूरी है. इसे लेकर ही पखवाड़े का आयोजन किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details