बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: छेदी पासवान से नाराज जनता बोली- बुनियादी सुविधा मुहैया कराने में भी रहे हैं फेल - छेदी पासवान

कैमूर में वर्तमान सांसद छेदी पासवान की कार्यों से जनता नाखुश है. लोगों ने कहा कि वह इस बार उन्हों वोट नहीं देंगे. वहीं उनका आरोप है कि उनहोंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया गया है.

कैमूर से कौशल की रिपोर्ट

By

Published : Apr 4, 2019, 8:36 AM IST

कैमूर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. यह बात दीगर है कि उम्मीदवारों की किस्मत की चाभी मतदाताओं के हाथ में होती है. इस बार एक बार फिर बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान कैमूर से किस्मत आजमा रहे हैं.

कैमूर जिला के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत अधौरा और चैनपुर प्रखंड के लोग वर्तमान भाजपा सांसद छेदी पासवान से नाराज चल रहे हैं. लोगों के अुनसार भाजपा सांसद और भाजपा सरकार ने विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सरकार को बदलना ठीक रहता है. वहीं, लोग सरकार बदलने की बात कर रहे हैं.

लोगों ने की शिकायत
ईटीवी ने कैमूर जिले के पहाड़ी इलाकों में लोगों से खास बातचीत की. वहां के लोगों ने बताया कि सरकार सड़क, पानी जैसे बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध कराने में फेल रही है. इसलिए लोगों ने उन्हें वोट देने से मना कर दिया है.

कैमूर से कौशल की रिपोर्ट

लोगों ने किया वोट देने से इंकार
स्थानीय लोगों ने सांसद छेदी पासवान को वोट देने साफ इंकार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्रदेश में सरकार ने बुनियादी सुविधाओं से लोगों को वंचित रखा है. पानी की समस्या चरम पर है.

वर्तमान सांसद के कार्य से असंतुष्ट
नतीजा चाहे जो भी हो इतना तो कहा जा सकता है कि लोग अपने वर्तमान सांसद के कार्यों से संतुष्ट नही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कैमूर की जनता का मन और उनकी बुनियादी सुविधाओं से कौन पार लगाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details