कैमूर: चैनपुर थाना परिसर में छठ पूजा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बैठक की. सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बैठक आयोजित कर छठ पूजा के दौरान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई.
गाइडलाइन की जानकारी
इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप छठ व्रतियों के लिए घाटों पर किस तरह से पूजा संपन्न किया जाएगा और किन सावधानियों को बरतनी है, इससे संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सभी को गाइडलाइन की एक प्रति भी सौंपी गई है.
डुबकी लगाने की मनाही
जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार और सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार तालाबों में अर्घ्य देने के दौरान डूबकी लेने की मनाही होगी. बैरिकेडिंग इस तरह से की जाएगी कि लोग तालाब में डूबकी ना लगा सकें. तालाब में डूबकी लगाने से कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा है.
दो गज की दूरी का पालन
छठ पूजा घाट पर बैठने या खड़े रहने की व्यवस्था, इस तरीके से की जाएगी ताकि पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे. दो गज की दूरी का हर हाल में लोगों को पालन करना है. मास्क का उपयोग हर हाल में किया जाए. 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.