बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सामूहिक दुष्कर्म मामले में शांति समिति की बैठक, लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील - Video viral

एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ उपद्रवियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन जनता के सहयोग से स्थिति पर काबू पा लिया गया. पुलिस पूरी तरह से जनता को कार्रवाई का भरोसा देती है.

कैमूर

By

Published : Nov 25, 2019, 9:21 PM IST

कैमूर:जिले में सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ उपद्रवियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्तिथि को नियंत्रण में कर लिया. इसके बाद शांति समिति की बैठक बुलाई गई.

इस बैठक में एसपी और डीएम ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि इस कांड में संलिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 2 जो फरार हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

2 अपराधी गिरफ्तार और 2 की तलाश जारी
बता दें कि रविवार की सुबह से ही जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में 4 युवकों द्वारा लड़की को जान से मारने की धमकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के भीतर 2 अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं, 2 अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना में प्रयोग गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.

शांति समिति की बैठक

अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
एसपी दिलनवाज अहमद ने शांति समिति की बैठक में बताया कि इस घटना के मुख्य अभियुक्त सहित 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक को यूपी तो दूसरे को रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से गिरफ्तार किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ उपद्रवियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई, लेकिन जनता के सहयोग से स्थिति पर काबू पा लिया गया. पुलिस पूरी तरह से जनता को कार्रवाई का भरोसा देती है. साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

पेश है रिपोर्ट

किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश
इस मामले पर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी मकान मालिक जिन्हों ने किराएदारों को रखा है. जल्द ही उनका पुलिस वेरिफिकेशन करा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details