कैमूर: जिले के भभुआ और रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. चुनाव ऑब्जर्वर के मुताबिक 1 बजे तक इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है.
कैमूर पैक्स चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी, कुछ देर में आएंगे परिणाम
भभुआ और रामपुर प्रखंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग शुरू हो चुकी है. ये काउंटिग पांच राउंड में पूरी होनी है. जिसमें भभुआ की 20 पंचायतें और रामपुर की 6 पंचायतें शामिल हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिग शुरू
भभुआ और रामपुर प्रखंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से पैक्स चुनाव के पहले चरण की काउंटिग शुरू हो चुकी है. काउंटिग पांच राउंड में पूरी होनी है. जिसमें भभुआ की 20 पंचायतें और रामपुर की 6 पंचायतें शामिल हैं.
एक बजे तक आ सकता है परिणाम
इसमें रामपुर प्रखंड के 34 पैक्स अध्यक्ष तो भभुआ प्रखंड के 87 उम्मीदवारों का चुनाव परिणाम आना है. चुनाव ऑब्जर्वर के मुताबिक 1 बजे तक इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी शशि कांत शर्मा ने बताया कि परिणाम आने के बाद जीते हुए उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.