कैमूरःबिहार केकैमूर के रहने वाले एक शख्स ने उत्तर प्रदेश के एक हॉस्पिटल पर इलाज के नाम पर ऐंठने का आरोप लगा है. मरीज को जबरन बंधक बनाकर अस्पताल के इंचार्ज द्वारा इलाज किया गया और ज्यादा बिल भी बनाया गया. आरोप है कि पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इलाज के बाद जब किसी तरह पीड़ित अपने घर आया तो कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ेंःKaimur News: IGIMS मेडिकल वेस्ट वाहन में बच्चों के शव होने की ग्रामीणों ने जताई आशंका, वन विभाग ने किया है जब्त
Kaimur News: 'इलाज के नाम पर जबरन वसूले हजारों रुपये'.. यूपी के हॉस्पिटल में बिहार के मरीज को बंधक बनाने का आरोप - Patient from Bihar held hostage in UP hospital
उत्तर प्रदेश के एक हॉस्पिटल में कैमूर के एक मरीज को बंधक बनाकर जबरन इलाज करने का आरोप लगा है. आरोप है कि इस हॉस्पिटल में ऑपरेशन के नाम पर मरीज से मोटी रकम भी वसूल की गई. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Sep 13, 2023, 8:40 AM IST
|Updated : Sep 13, 2023, 11:30 AM IST
यूपी के अस्पताल में कैमूर के मरीज का जबरन इलाजःपीड़ित व्यक्ति दुर्गावती थाना क्षेत्र के रूईयां गांव निवासी शिवधनी बिंद का पुत्र सियाराम बिंद है. पीड़ित सियाराम बिंद ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि वो इलाज के लिए 5 सितंबर 2023 को दुर्गावती अस्पताल जा रहा था, तभी रास्ते में चंदौली के एक हॉस्पिटल के दो स्टाफ मेरे पास आए और बोले कि हमारे हॉस्पिटल में चलिए आपका सस्ता सुविधा इलाज 25 हजार रुपये में करा देंगे.
'इलाज के नाम पर जबरन वसूले हजारों रुपये' : आवेदन के मुताबिक,सियाराम बिंद और उनके परिजनों को दोनों स्टाफ ने बहला फुसलाकर कर अपने साथ चंदौली ले गए. वहां ले जाने के बाद 25 हजार की जगह 40 हजार रुपये फोन पे से जमा कराए उसके बाद कहा कि हाइड्रोसील नहीं बल्कि हर्निया और अपेंडिक्स का ऑपरेशन होगा, तुम लोग अपने घर से लगभग 50 हजार रुपये मंगाओ. आरोप है कि जब सियाराम बिंद ने पैसा देने से असमर्थता जताई तो उस पर हॉस्पिटल के लोग दबाव बनाने लगे. साथ ही गाली-गलौज और मारपीट भी की. हालांकि कि इस मामले में अभी अस्पताल प्रशासन का पक्ष आना बाकी है.
"उनलोगों ने कहा कि अस्पताल से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. लगतार 6 दिनों तक मुझे और मेरे परिजनों के साथ अस्पताल में बंधक बनाकर मारपीट की गई. प्रताड़ित कर पैसा दोहन किया. उसके बाद वहां से छोड़ा है, यहां भभुआ एसपी कार्यालय में आवेदन देने आया हूं ताकि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए"-सियाराम बिंद, पीड़ित मरीज के परिजन