बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भभुआ बस स्टैंड की बदहाल स्थिति, यात्रियों के साथ बस मालिक भी परेशान - भभुआ बस स्टैंड

यात्रियों ने बताया कि भभुआ बस स्टैंड को हाईटेक तो बना दिया गया लेकिन उसमें मिलने वाली सुविधाएं नदारद हैं. बस मालिकों ने बताया कि पहले यहां प्रहरी तैनात था अब वो भी नहीं है.

kaimur
kaimur

By

Published : Jan 2, 2021, 5:34 PM IST

कैमूरः जिले में 3 करोड़ रूपये की लागत से हाईटेक भभुआ बस स्टैंड बनाया गया था. इसका उद्घाटन 3 साल पहले ही सीएम नीतीश ने किया था. लेकिन आज यह रखरखाव के अभाव में वीरान पड़ा हुआ है. इससे यहां बस मालिकों और यात्रियों काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यात्रियों के प्रतिक्षा के लिए बना कक्ष

नहीं मिल पाती पेयजल तक की सुविधा
हाईटेक भभुआ बस स्टैंड में प्रतीक्षालय सहित अन्य कमरों में ताला लटका रहता है. यात्री फर्श पर बैठ कर बस का इंतजार करते हैं. बस स्टैंड में लगा चापाकल खराब पड़ा हुआ है. इससे यात्रियों को पेयजल तक की सुविधा नहीं मिल पाती है. स्टैंड में वैसे तो 150 बसों को लगाने की सुविधा है, लेकिन यहां अतिक्रमण के कारण 50 बसें भी खड़ी नहीं हो पाती हैं. यहां अवैध रूप से खड़े ट्रक की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

देखें रिपोर्ट

बुनियादी सुविधाओं का अभाव
यात्रियों ने बताया कि यहां बस स्टैंड हाईटेक तो बना दिया गया लेकिन उसमें मिलने वाली सुविधाएं नदारद हैं. बस मालिकों ने बताया कि पहले यहां सुरक्षा पहरी तैनात था अब वो भी नहीं है. उन्होंने बताया कि पहले यहां जेनरेटर की व्यवस्था थी, लेकिन अब उसे भी हटा दिया गया. इससे असामाजिक तत्वों का और चोरों का डर बना रहा था. बता दें कि नगर परिषद के लापरवाही के कारण करोड़ों रूपये खर्च करके बनाए गए हाईटेक बस स्टैंड में लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details