बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर - पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

डेहरी जंक्शन से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जैसे ही पैसेंजर ट्रेन स्टेशनों पर पहुंची तो लोग देखकर चकित हो गए. इसकी सूचना लोगों को नहीं थी कि आज से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की संख्या कम थी.

Passenger trains
पैसेंजर ट्रेन

By

Published : Jan 12, 2021, 10:46 PM IST

कैमूर (भभुआ): कोरोना काल के बाद पहली बार पैसेंजर ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू हुआ. इससे यात्रियों में खुशी की लहर है. डेहरी जंक्शन से चलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जैसे ही पैसेंजर ट्रेन स्टेशनों पर पहुंची तो लोग देखकर चकित हो गए. इसकी सूचना लोगों को नहीं थी कि आज से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों की संख्या कम थी.

कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी. सरकार की तरफ से बसों को चलाने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन यात्रियों को दोगुना किराया देकर आना जाना पड़ता था. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी.

स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद कर्मनाशा दुर्गावती के क्षेत्र के लोगों ने पैसेंजर ट्रेन चलाने की सरकार से गुहार लगाई गई थी. लोगों का कहना था कि बस से आने जाने में दोगुना किराया देना पड़ रहा है. कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details