बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फसल कटाई के लिए निर्गत किया जाएगा पास, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने का आदेश जारी - Agricultural Work

लॉकडाउन को देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन ने जिले के किसानों को फसल कटाई के लिए पास निर्गत करने का आश्वासन दिया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने का आदेश भी जारी किया है.

डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, कैमूर
डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, कैमूर

By

Published : Apr 1, 2020, 2:24 PM IST

कैमूर : देश में बढ़ते कोराना वायरस के मामलों के बीच लॉकडाउन में कैमूर जिला प्रशासन ने किसानों को बड़ी राहत दी है. रबी फसल की कटाई को देखते हुए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद कृषि कार्य को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.

फसल कटनी के लिए कृषि यंत्रों की आवश्यकता

इस बाबत जिले के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि फसल कटनी समय पर नहीं होने पर फसल के बर्बाद होने की संभावना ज्यादा रहती है, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि फसल कटनी और थ्रेसिंग में कृषि यंत्रों की आवश्यकता पड़ती है, जो अधिकांश दूसरे राज्यों और जिलों से आते हैं. ऐसे में इन उपकरणों को रेग्यूलेट करने के लिए जिला प्रशासन पास निर्गत करेगा.

कृषि कार्य बाधित न होने का जिला प्रशासन का आश्वासन

इस लॉकडाउन से कृषि कार्य बाधित न हो इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. उन्होंने किसानों से और कटनी कार्य में लगे मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए फसल कटनी का कार्य पूरा करने का आदेश जारी किया है.

डॉ नवल किशोर चौधरी, डीएम, कैमूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details