कैमूर(भभुआ):भभुआ (Bhabua) के 18 माह के शिवम की दोनों किडनी फेल (Kidney Failure) हो चुकी है. इलाज के लिए डॉक्टर 25 लाख रुपये की मांग रहे हैं तभी शिवम को बचाया जा सकता है. शिवम के जन्म के 10 दिन बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी. तब माता पिता उसे डॉक्टर के पास लेकर गए जहां उन्हें पता चला कि बच्चे की दोनों किडनी खराब है.
यह भी पढ़ें-अयांश को बचाना है: दुर्लभ बीमारी का दर्द झेल रहा मासूम, 16 करोड़ के एक इंजेक्शन से बचेगी जान
शिवम के माता पिता ने ईटीवी भारत के माध्यम से सांसद और जिलावासियों से मदद की गुहार लगाई है. शिवम को बचाने के लिए पिता रात दिन मेहनत कर रहे हैं. दो भाई प्राइवेट नौकरी करके 12 लाख रुपये इकट्ठा कर बच्चे का इलाज करवा चुके हैं. लेकिन ऑपरेशन के लिए मोटी रकम चाहिए जो परिवार के पास नहीं है. ऐसे में माता पिता अपने बच्चे की जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
मेरे बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए कुछ कीजिए. डीएम बड़े बड़े बाबू साहब से निवेदन है कि मेरी मदद करें. जनता से भी मेरी गुहार है कि मदद करें. मेरे बच्चे को बचा लीजिए.-बिजेयन्ति देवी, शिवम की मां
डॉक्टर ने ऑपरेशन का खर्चा कम से कम 25 लाख रुपये बताये हैं. तभी शिवम को बचाया जा सकता है. शिवम के घर वाले इलाज के लिए पैसे जुटाने में लगे हैं. लेकिन इतनी बड़ी रकम जुटाना इनके बस की बात नहीं है.