बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पप्पू यादव- 30 सालों में 2 गठबंधनों ने बिहार को नासूर बना दिया - bihar alliance government

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में 15-15 साल दो गठबंधन को दिया गया. लेकिन, दोनों गठबंधनों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध को लेकर 24 नवंबर को राज्यभवन का घेराव किया जाएगा.

पप्पू यादव

By

Published : Nov 21, 2019, 8:54 PM IST

कैमूर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में जाप प्रमुख पप्पू यादव भभुआ पहुंचे. जहां पूर्व विधायक रामचंद्र यादव सहित सैकड़ों लोगों को उन्होंने सदस्यता दिलाई. कार्यक्रम के बाद पप्पू यादव ने बिहार में पिछले 30 सालों चल रही गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें:- बोले CM नीतीश- कभी ऐसा समय आएगा जब अश्वरोही सैन्य बल से लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाएगा

पप्पू यादव ने कहा कि पिछले 30 सालों से दो गठबंधन की सरकारों ने बिहार को नासूर बना दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 15-15 साल दो गठबंधन को दिया गया. लेकिन, दोनों गठबंधनों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है.

कैमूर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

24 नवंबर को राज्यभवन घेराव
जाप संरक्षक ने कहा कि बिहार में अब से वन नेशन वन हेल्थ वन एजुकेशन, सामाजिक आजादी, बढ़ते अपराध को लेकर 24 नवंबर को राज्यभवन का घेराव किया जाएगा. जिसमें बिहार के सभी जिलों के कार्यकर्ता और पार्टी के नेता भाग लेंगे.

पार्टी का सदस्यता दिलाते पप्पू यादव

पप्पू यादव का लक्ष्य
चुनाव अकेले या गठबंधन के साथ लड़ने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी ने यह फैसला अभी नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि जहां तक बात चुनाव लड़ने की बात है, वह जनता तय करेगी. जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि यह चुनाव बिहार के जनता की आजादी की चुनाव है, तय भी जनता को करना है. वहीं, सीएम उम्मीदवार के सावल पर जाप संरक्षक ने कहा कि सीएम चाहे कोई भी हो लेकिन हमारी पार्टी का लक्ष्य यही है कि 30 सालों में 15-15 साल जिस पार्टी ने राज किया है, उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details